Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : ‘बिग बॉस नौ’ में भाग ले रही ईरानी मूल की अभिनेत्री मन्दाना करीमी का कहना है कि वह इस रियलिटी शो के जरिये अपना कॅरियर आगे बढाने की इच्छुक नहीं हैं. हिन्दी फिल्म जगत में ‘भाग जॉनी’ से इस साल अपना कॅरियर शुरु करने वाली मन्दाना ने कहा कि उनके पास ढेर सारे रोचक प्रोजेक्ट हैं और इस शो में भाग लेने का उनका एकमात्र मकसद भारतीय दर्शकों से जुडना है जिसके प्रस्तोता सलमान खान हैं.
मन्दाना ने बताया, ‘मैं अपना कॅरियर आगे नहीं बढाना चाहती. न मैं फिल्मों के लिए याचना कर रही हूं और न ही मैं काम के प्रस्तावों का इंतजार कर रही हूं. मेरे पास एकता कपूर की ‘क्या कूल हैं हम 3′ सहित अच्छी फिल्में हैं. इस कार्यक्रम से जुडने का मेरा एकमात्र मकसद प्रशंसकों से जुडना है.’ इस विदेशी अदाकारा के पिता भारतीय हैं.
तेहरान में जन्मी मॉडल – अभिनेत्री ने कहा, ‘भारत में लोग ‘बिग बॉस’ को पसंद करते हैं और यह मेरे पास लोगों से जुडने का एक अवसर है.’ उन्होंने कहा कि इस शो का हिस्सा बनने को लेकर वह जरा भी चिंतित नहीं हैं बल्कि इसे अपने लिए एक बडा अवसर मानती हैं. मन्दाना ने कहा ‘यह बहुत ही अच्छा और बडा शो है और इसके प्रस्तोता भारत में सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले कलाकारों में से एक सलमान खान हैं.’