Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : बहुचर्चित टीवी शो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले कलाकार रुपल त्यागी और अंकित गेरा ‘बिग बॉस नौ’ में नजर आयेंगे. पूर्व हमसफर रह चुके रुपल त्यागी और अंकित गेरा ‘बिग बॉस नौ’ में सह-प्रतिभागी होंगे. आपको बता दें कि ‘सपने सुहाने…’ सीरीयल के दौरान ही दोनों एकदूसरे के करीब आये थे.
वहीं अभिनेत्री का कहना है कि उसके पूर्व ब्यॉयफ्रेंड के इस कार्यक्रम में मौजूद होने से वह घबरायी हुयी नहीं हैं. हालांकि धोखा देने की अफवाहों के बाद यह जोडी अब अलग हो चुकी है. ‘बिग बॉस’ के हालिया संस्करण में अभिनेत्री रुपल सहित 14 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. छठी बार इस कार्यक्रम की मेजबानी सुपर स्टार सलमान खान कर रहे हैं.
बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पूर्व रुपल ने बताया, ‘मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं कि कौन प्रतिभागी है और कौन नहीं. घर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ मैं ठीक हूं. मैं यहां पर खेल के लिए आयी हूं और उम्मीद है कि जीतूंगी. ऐसे में, मैं किसी के साथ भी सहज हूं.’