यौन उत्पीडन के मुद्दे को उजागर करेंगी पॉप स्‍टार लेडी गागा

लॉस एंजिलिस : पॉप सनसनी लेडी गागा ने अपने नए गाने ‘टिल इट हैपन्स टू यू’ के जरिए यौन उत्पीडन के मुद्दे को उठाया है. इस डाक्यूमेंटरी में अमेरिका के कॉलेज परिसरों में होने वाले बलात्कार के मामले को उठाया गया है. इस गीत के लिए संगीत डियाने वैरेन ने दिया है. एस शोबिज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2015 10:26 AM
an image

लॉस एंजिलिस : पॉप सनसनी लेडी गागा ने अपने नए गाने ‘टिल इट हैपन्स टू यू’ के जरिए यौन उत्पीडन के मुद्दे को उठाया है. इस डाक्यूमेंटरी में अमेरिका के कॉलेज परिसरों में होने वाले बलात्कार के मामले को उठाया गया है. इस गीत के लिए संगीत डियाने वैरेन ने दिया है.

एस शोबिज के अनुसार ‘‘पोकर फेस’ जैसा हिट गीत देने वाली गागा ने अपने नए गाने को डाक्यूमेंटरी ‘‘द हंटिंग ग्राउंड’ के लिए रिकॉर्ड किया है जो आईट्यून पर सुना जा सकता है.

Exit mobile version