तसवीरों में पहली बार प्रेग्नेंट नजर आयी रानी मुखर्जी
मुंबई : पिछले साल फिल्म निर्माता आदित्य चोपडा के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी पहली बार गर्भवती नजर आयी हैं.हालिया तसवीरों में वो गर्भवती दिखी . रानी और आदित्य चोपडा ने 21 अप्रैल 2014 को इटली में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. रानी मुखर्जी (37) की यह पहली शादी […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_9largeimg213_Sep_2015_154746737.jpeg)
मुंबई : पिछले साल फिल्म निर्माता आदित्य चोपडा के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी पहली बार गर्भवती नजर आयी हैं.हालिया तसवीरों में वो गर्भवती दिखी . रानी और आदित्य चोपडा ने 21 अप्रैल 2014 को इटली में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी.
रानी मुखर्जी (37) की यह पहली शादी है जबकि अपने अंतर्मुखी स्वभाव के लिए जाने जाने वाले आदित्य (44) की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने पायल खन्ना से शादी की थी और 2009 में उनका तलाक हो गया था.
16 साल के अपने कैरियर के दौरान रानी ने साथिया, हम-तुम, वीर -जारा, बंटी और बबली, ब्लैक और नो वन किल्ड जेसिका सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है.