दो दिन बाद रिलीज होगा पूनम पांडेय के हॉट योगा का वीडियो

सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडेय अब नयी वजह से चर्चा मेंहैं.जल्द ही पूनम अपनी नयी योग वीडियो 5 सितम्बर को रिलीज करेगी. इस वीडियो में पूनमहॉट योगासन करती नजर आएंगी. पूनम ने अपने ट्विटर अकाउंट में इस बात की घोषणा की. पूनम ने लिखा है कि बस 4 दिन और बहुत एक्साइटेड हूं , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 5:55 PM
an image

सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडेय अब नयी वजह से चर्चा मेंहैं.जल्द ही पूनम अपनी नयी योग वीडियो 5 सितम्बर को रिलीज करेगी. इस वीडियो में पूनमहॉट योगासन करती नजर आएंगी.

पूनम ने अपने ट्विटर अकाउंट में इस बात की घोषणा की. पूनम ने लिखा है कि बस 4 दिन और बहुत एक्साइटेड हूं , आप भी होंगे.
यह पहली बार नहीं जब पूनम पांडेय का योगा वीडियो चर्चा का केन्द्र बना हुआ है. इससे पहले भी पूनम का योगा वीडियो वायरल हो चुका है.
पूनम की गिनती देश की जानी-मानी मॉडलों में होती है. लेकिन वो अपने मॉडलिंग से कम और दूसरे वजहों से चर्चा में रहती है.
Exit mobile version