बॉलीवुड के दबंग खान सलमान को तो अपने फिल्‍मों में एक्टिंग और डांस करते देखा ही होगा, लेकिन अब आप तैयार हो जाइये उन्‍हें एक जज के रूप में देखने के लिए. जी हां सलमान जल्‍द ही डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में जज की भूमिका निभाते नजर आयेंगे और उनके साथ फिल्‍म ‘हीरो’ के लीड कलाकार सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी भी होंगे.

हाल ही शाहिद की शादी मीरा राजपूत से हुई थी. शाहिद, मीरा के साथ हनीमून के लिए लंदन रवाना होनेवाले हैं. ऐसे में शो में उनकी कमी को पूरा करने के लिए सलमान शो में जज की भूमिका निभायेंगे. सलमान के फैंस के लिए एक और खुशखबरी यह भी है कि वे जल्‍द ही ‘बिग बॉस’ के सीजन 9 को होस्‍ट करते नजर आ सकते हैं.

सलमान इस शो में फिल्‍म ‘हीरो’ को प्रमोट करते नजर आयेंगे. इस फिल्‍म से आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्‍म से जुड़ी कई बातें सलमान अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिये शेयर कर रहे हैं.