Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
लॉस एंजिलिस : इंस्टाग्राम पर ‘कीपिंग अप विद द करदाशियां’ की स्टार किम करदाशियां के प्रशंसकों की संख्या 4.2 करोड से उपर पहुंच गई है. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अपनी एक तस्वीर प्रशंसकों के साथ साझा की.
एस शोबिज की खबर के अनुसार, इस तस्वीर में 34 वर्षीया गर्भवती किम ने काले रंग का गहरे गले वाला एक टॉप पहना हुआ है. तस्वीर में किम एक ग्रे रंग के सोफे पर बैठी हैं लेकिन उनका चेहरा पूरा तो नहीं दिख रहा लेकिन उनके होंठ जरुर नजर आ रहे हैं.
रियेलिटी टीवी स्टार ने इस तस्वीर का कैप्शन लिखा है, ’42 मिलियन’. इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों की संख्या के मामले में, किम बेयोंस नॉवेल्स से अभी भी पीछे हैं. बेयोंस के इंस्टाग्राम पर 4.26 करोड प्रशंसक हैं.