स्‍टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा बहुचर्चित टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में लौट आये हैं. जी हां स्लिप डिस्‍क की समस्‍या से जूझ रहे कपिल से कुछ समय के लिए शो से ब्रेक ले लिया था. लेकिन अब वे अपनी पूरी टीम के साथ अमेरिका-कनाडा दौरे के लिए निकल पड़े हैं.

कपिल ने ट्‍वीट किया,’ अमेरिका-कनाडा यात्रा शुरू…बाकी पागल गैंग अगली उड़ान से आ रहा है. हमें शुभकामनायें दे.’ कपिल इससे पहले भी दुबई की यात्रा पर जा चुके हैं. डॉक्‍टर ने कपिल को कुछ दिनों आराम करने की सलाह दी थी.

शो के लिए होस्‍ट की तलाश भी की जा रही थी. कपिल ने शो की आखिरी शूटिंग अभिनेता सलमान खान के साथ की थी. सलमान शो में अपनी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ का प्रमोशन करने आये थे. खबरों के अनुसार कपिल की तबीयत अब काफी ठीक है.

वहीं कपिल जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘किस किसको प्‍यार करूं’ में नजर आनेवाले हैं. इसी फिल्‍म से कपिल बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहे हैं.