Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
डांस रियेलिटी शो ‘नच बलिए 7’ को जज कर रहे युवा लेखक चेतन भगत 19 जुलाई को फिनाले में पत्नी संग ठुमके लगाते नजर आ सकते हैं. वैसे तो चेतन शो में साथी जजों और प्रतिभगियों के बार-बार डांस के आग्रह को टालते आये हैं.
आपको बता दें कि इस शो को प्रीति जिंटा, चेतन भगत और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी जज करते हैं. शो में चेतन भगत से कई बार डांस करने का आग्रह किया, चैलेंज भी किया लेकिन उन्होंने कभी डांस नहीं किया. लेकिन अब लगता है उन्होंने भी डांस करने का मन बना लिया है.
वहीं खबरें यह भी आ रही है कि फिनाले में दबंग खान सलमान भी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते नजर आ सकते हैं. इस बारे में सलमान ने बातचीत की जा रही है. दर्शक भी चेतन भगत का डांस देखने के लिए उत्सुक हैं.