Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
लॉस एंजिलिस : पॉप सनसनी जस्टिन बीबर ने अपनी बाजू पर बने नए टैटू को अपने एक निकट मित्र की बेटी को समर्पित किया है जो कि दिमाग संबंधी बीमारी लिसेंसेफली से पीडित है. 21 वर्षीय बीबर ने इंटाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करके अपना नया टैटू दिखाया.
फोटो में बीबर की बाजू पर कई टैटू बने दिख रहे हैं जिनमें से अक्षर ‘जी’ नया प्रतीत होता है. उन्होंने अपने प्रिय मित्र चाड वीच की बेटी के लिए यह टैटू बनाया है.
बीबर ने कहा,’ यह उस सबसे मजबूत दंपति चाड और जूलिया वीच के लिए है जिन्हें मैं जानता हूं. उनकी बेटी जन्म से लिसेंसेफली से पीडित है. वह शानदार और बहुत प्यारी है. आप लोगों ने मुझे बेहतर बनाया है. मैं आपको अपने जीवन में पाकर आभारी हूं.’