बॉलीवुड के चार्मिंग बॉय शाहिद कपूर जल्‍द ही टीवी रियेलिटी डासं शो ‘झलक दिखला जा’ को होस्‍ट करते नजर आयेंगे. इस शो का टीजर आउट हो चुका है जिसमें करण जौ‍हर अभिनेता का एक नये अंदाज में स्‍वागत करते दिखाई दे रहे हैं. उन्‍होंने शाहिद के लिये कई डायलॉग्‍स भी बोले हैं.

यह शो का 8वां सीजन है जिसे ‘झलक दिखला जा रीलोडिड’ नाम दिया गया है. प्रोमो में करण ने एक डायलॉग बोला है,’ जो कभी था भीड़ का हिस्सा आज उसकी एक झलक पाने को भीड़ लग जाती है.’ वहीं टीजर में शाहिद भी नये अवतार में दिखाई दे रहे हैं.

वहीं शाहिद जल्‍द ही आलिया भट्ट के साथ फिल्‍म में ‘शानदार’ में नजर आयेंगे. इसके अलावा वे आलिया के साथ ही फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में दिखाई देंगे. फिल्‍म में आलिया और शाहिद के अलावा करीना कपूर खान और दलजीत दोसांझ भी मुख्‍य भूमिका में होंगे.