लॉस एंजिलिस : रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने अपने रैपर पति कायने वेस्ट से होने वाली उनकी दूसरी संतान के पुत्र होने की पुष्टि की है. इस दंपति ने इसी महीने इसका खुलासा किया था कि उनके घर दूसरी संतान आने वाली है.

किम और वेस्ट की पहली संतान बेटी है जो अब 23 महीने की हो चुकी है. अच्छा पिता होने की अपने पति की खूबियों का बखान करते हुए 34 साल की किम ने ट्वीट किया,’ आप नॉर्थ के इतने अच्छे पिता हैं और आप हमारे बेटे के भी बेहतरीन पिता साबित होंगे.’

इससे पहले एक ट्वीट में किम ने 38 साल के वेस्ट की एक तस्वीर अपलोड की थी जिसमें वह बेटी को कहानी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.