Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
लॉस एंजिलिस : रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने खुलासा किया है कि दूसरी बार गर्भधारण करना उनके लिए आसान नहीं था. ग्लैमर पत्रिका के अनुसार 34 वर्षीया करदाशियां दूसरी बार गर्भवती हैं. उन्हें गर्भधारण के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पडा था.
उन्होंने कहा,’ मुझे नहीं पता था कि मैं इसके बारे में इतना खुलकर बात करुंगी. यह बहुत भावनात्मक रहा है. एक चिकित्सक ने मुझे बताया कि मुझे एक और बच्चे को जन्म देने के बाद अपना गर्भाशय हटाना पडेगा. मेरा केवल एक और बच्चा ही हो सकता है. एक अन्य चिकित्सक ने कहा,’ आपको किराए की कोख लेनी चाहिए’, एक अन्य चिकित्सक ने कहा ‘अरे नहीं, आप ठीक हो जाएंगी’.’
किम ने कहा,’ कभी मैं चिकित्सक के कार्यालय से पागलों की तरह रोते हुए निकलती थी और कभी ऐसा लगता था कि सब ठीक है और अगले महीने मैं गर्भवती हो जाउंगी. यह इंतजार बहुत उतार चढाव भरा रहा.’ किम ने वर्ष 2013 में बेटी नोर्थ को जन्म दिया था.