वाशिंगटन: संगीतकार ए आर रहमान के जीवन पर आधारित जय हो डॉक्‍यूमेंट्रीव्हाइट हाउस में दिखायी गयी.

उमेश अग्रवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार के पेशेवर और निजी जीवन की कहानी दिखायी गयी है. यह फिल्म पश्चिमी तकनीक और पूर्वी संवदेना के उनके म्यूजिक फ्यूजन के तरीके का खाका खींचती है. रहमान (48) ने ट्वीटर पर जय हो के व्हाइट हाउस में प्रदर्शन को लेकर जानकारी डाली है.

वाशिंगटन के नजदीक विएना में एक कला प्रदर्शन केंद्र वोल्फट्रैप में संगीतकार ने एक संगीत कार्यक्रम किया.