Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
काठमांडू : हिन्दी फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने नेपाल में भूकंप से प्रभावित हुई महिलाओं की मदद के लिए ‘जनसंख्या से जुडी गतिविधियों के संयुक्त राष्ट्र कोष’ (यूएनएफपीए) और नेपाल सरकार के साथ हाथ मिलाया है. अभियान के तहत इन महिलाओं को ‘डिग्निटी किट्स’ दिये जाएंगे.
नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के सचिव धनबहादुर तमांग, यूएनएफपीए नेपाल की सद्भावना दूत मनीषा और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष, नेपाल की प्रतिनिधि ग्लूलिया वलेसे ने आज काठमांडो में एक कार्यक्रम में ‘डिग्निटी फर्स्ट’ की उद्घोषणा करते हुए संयुक्त रूप से अभियान की शुरुआत की. तमांग ने कहा, ‘आपात स्थिति में महिलाओं और लडकियों की गरिमा की रक्षा के लिए हममें से हर किसी को सक्रिय होने की जरुरत है.’
मनीषा ने कहा, ‘इस संवेदनशील आबादी के लिए नेपाल और यूएनएफपीए की मदद का क्षेत्र बडा है जिसमें प्रजनन स्वास्थ्य से लेकर लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम तक शामिल हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जिन महिलाओं और लडकियों की जिंदगियां बिखर गयी हैं, उनके शारीरिक स्वास्थ्य एवं भलाई के साथ उनकी गरिमा बहाल की जानी चाहिए.’ परियोजना के तहत नेपाल के 14 भूकंप प्रभावित जिलों में करीब 1,65,000 महिलाओं एवं लडकियों की जरुरतें पूरी करने का लक्ष्य बनाया गया है.
तमांग ने बताया कि इस समय 7,000 डिग्निटी किट बांट दिये गये हैं और इतने ही किट जल्द ही आने वाले हैं. डिग्निटी किट में तौलिए, शॉल, टॉर्च लाइट, टूथ पेस्ट और टूथ ब्रश समेत कई चीजें है. इस किट की कीमत करीब 32 डॉलर है.