प्रख्यात गिटार वादक और संगीतज्ञ बी बी किंग नहीं रहे

महान संगीतकार बी. बी. किंग का 89 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. अपने सुपरहिट गाने ‘स्वीट लिटील एंजेल’ और ‘रॉक मी बेबी’ के लिए मशहूर बी बी किंग लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. मिसीपिपी में जन्में , किंग ने अपने 1940 से अपने करियर की शुरूआत की .एक जमाने में उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 2:43 PM

महान संगीतकार बी. बी. किंग का 89 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. अपने सुपरहिट गाने ‘स्वीट लिटील एंजेल’ और ‘रॉक मी बेबी’ के लिए मशहूर बी बी किंग लम्बे समय से बीमार चल रहे थे.

मिसीपिपी में जन्में , किंग ने अपने 1940 से अपने करियर की शुरूआत की .एक जमाने में उनकी गिनती दुनिया में शीर्ष के तीन गिटार वादकों में होती थी. किंग को ‘किंग्स ऑफ ब्लूज’ के नाम से भी जाना जाता था .
उनके मरने की खबर से संगीत प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गयी है. गिटार वादक रिची सम्बोरा ने कहा ‘मेरा दोस्त और महान संगीतज्ञ बी बी किंग नहीं रहे उनके जाने से मैं बहुत दुखी हूं. वो मेरे लिए महान थे. हमनें किंग को खो दिया. मेरी संवेदना उनके परिवार वालों के साथ है.
गौरतलब है कि रॉलिंग स्टोन मैगजीन ने उन्हें जिमी हेंड्रिक्स और ड्यूने अलमा के बाद विश्व के श्रेष्ठ गिटारिस्ट में स्थान दिया था. किंग हर साल 100 कंसर्ट किया करते थे.

Next Article

Exit mobile version