पर्दे पर कॉमेडी करना खराब नहीं लगता: सनी लियोनी

नयी दिल्ली : अभिनेत्री सनी लियोनी को पर्दे पर उनके उत्तेजक एवं आकर्षक अवतार के लिए जाना जाता है लेकिन उनका कहना है कि यदि भूमिका की मांग है तो उन्हें दर्शकों का उन पर हंसना बुरा नहीं लगता. 33 वर्षीय सनी वयस्क कॉमेडी फिल्म ‘कुछ कुछ लोचा है’ में नजर आएंगी और उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:44 PM

नयी दिल्ली : अभिनेत्री सनी लियोनी को पर्दे पर उनके उत्तेजक एवं आकर्षक अवतार के लिए जाना जाता है लेकिन उनका कहना है कि यदि भूमिका की मांग है तो उन्हें दर्शकों का उन पर हंसना बुरा नहीं लगता. 33 वर्षीय सनी वयस्क कॉमेडी फिल्म ‘कुछ कुछ लोचा है’ में नजर आएंगी और उन्होंने कहा कि यह विद्या उनमें कुदरती रुप से आयी है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, लोगों को यह नहीं पता कि जब मैं अमेरिका में काम करती थी तब में एक कॉमेडी समूह का हिस्सा थी. वहां पर हास्य प्रस्तुति देते थे. इसलिए मेरी थोडा सा प्रशिक्षण हुआ है. मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं हमेशा ही दिलचस्प व्यक्ति रही हूं लेकिन मुझमें हास्य की अच्छी समझ है. मुझे कैमरे पर स्वयं का मजाक उडाने में कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती.

मैं आमतौर पर किसी भी चीज के लिए तैयार रहती हूं. फिल्म रागिनी एमएमएस 2 की अभिनेत्री सनी इससे अवगत हैं कि वयस्क अभिनेत्री की पृष्ठभूमि के चलते उन्हें उनकी फिल्मों में एक सेक्स प्रतीक के तौर पर पेश किया जाता है लेकिन वह एक छवि में बंधना नहीं चाहती है.

Next Article

Exit mobile version