जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा बॉलीवुड खान को भाई की तरह मानते हैं, इसीलिए उन्‍हें कभी भी ना नहीं कर सकते. यह बात कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से कही है.
दरअसल कुछ दिनों पहले मीडिया में खबरें छायी हुईं थीं कि बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के नये धारावाहिक ‘इंडिया पूछेगा सबसे शाना कौन’ पर गेस्‍ट के रूप में शाहरुख ने कपिल को इन्‍वाइट किया था. लेकिन कॉमेडियन कपि‍ल शर्मा ने उनका न्‍योता ठुकरा दिया और वहां जाने से इन्‍कार कर दिया.
बताया जाता है कि कलर्स चैनल के साथ हुए करार के कारण ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो होस्ट करने वाले कपिल शर्मा ने ऐसा किया.
खैर इस मामले को तूल पकड़ने के बाद कपिल शर्मा ने ट्विटर पर लिखा ‘मुझे नहीं पता कि ये निराधार अफवाहें कहां से आ रही हैं. मैं शाहरुख भाई के लिए कभी न नहीं कह सकता. मैं आपसे हमेशा प्यार करता हूं.’
बता दें कि‍ शाहरुख अपनी फिल्‍मों को प्रामोट करने के लिए कई बार कॉमेडी नाइट्स के सेट पर आ चुके हैं. जब हाल ही में कॉमेडी नाइट्स के सेट में आग लग गयी थी तोशाहरुखही पहले व्यक्ति थे, जिन्‍होंने कपिल की मदद की थी.
इतना करीबी होने के बावजूद कपिल का शाहरुख का न्‍योता ठुकराना अफवाह ही हो सकती है. अगर दोनों के बीच सबकुछ सही है तो उम्‍मीद है जल्‍द ही शाहरुख के सेट पर कपिल के जोक्‍स सुनने को मिलेंगे.