Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
लॉस एंजिलिस: अमेरिका की जानीमानी रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने खुलासा किया है कि ग्रैमी अवार्ड समारोह के लिए उन्हें उनके पति कान्ये वेस्ट ने तैयार किया था. उनके पति ने ही उनके लिए ड्रेस का चयन किया था.आपको बता दें कि समारोह में वेस्ट के साथ आईं किम करदाशियां ने सुनहरे रंग का गाउन पहना हुआ था और उनके लिए इस गाउन का चयन भी उनके पति ने किया था.
किम ने बताया,’ समारोह के लिए मुझे कान्ये ने तैयार था.’ किम ने आगे बताया कि ने वह सुनहरा गाउन वेस्ट ने ज्यां पॉल गौल्टियर के शो में देखा था और उन्हें फोन कर कहा था कि किम को ऐसा ही गाउन पहनना चाहिए.
वहीं वेस्ट का कहना है कि उनकी पत्नी की ड्रेस ग्रैमी नाइट में सबसे शानदार थी. वह इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. हम दोनों ने उस पल को बेहद इंजॉय किया था.’