बिग बॉस हल्‍ला बोल : जानिये उपेन-करिश्‍मा के बारे में क्‍या कहती है बाबा की भविष्‍यवाणी

रियेलिटी बिग बॉस के घर एक बार फिर इस सीजन के मशहूर फेस रीडर बाबा जनार्दन मेहमान बनकर आये. घर में मौजूद सभी 5 प्रतिभागियों समेत करिश्‍मा की भविष्‍यवाणी के दौरान बाबा ने उपेन और करिश्‍मा के प्‍यार के पर भी भविष्‍य बताना चाहा. लेकिन जब बाबा ने दोनों के रिश्‍ते लेकर सवाल उठाया तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 11:51 AM
an image

रियेलिटी बिग बॉस के घर एक बार फिर इस सीजन के मशहूर फेस रीडर बाबा जनार्दन मेहमान बनकर आये. घर में मौजूद सभी 5 प्रतिभागियों समेत करिश्‍मा की भविष्‍यवाणी के दौरान बाबा ने उपेन और करिश्‍मा के प्‍यार के पर भी भविष्‍य बताना चाहा. लेकिन जब बाबा ने दोनों के रिश्‍ते लेकर सवाल उठाया तो उपेन ने बाहर से ही हर सवाल का जवाद दिया. उन्‍होंने बाहर से ही अपने प्‍यार को साबित करने की पुरजोर कोशिश की. दोनों के करीब आने से शो की टीअआरपी में काफी उछाल आया था. इस बात का खुद फराह खान ने भी समर्थन किया था.

जब करिश्‍मा ने अपने और उपेन के रिश्‍ते के बारे में पूछा कि क्‍या उसका और उपेन का रिश्‍ता चलेगा? इस सवाल को जवाब देते हुए जनार्दन बाबा ने कहा कि तुम्‍हारी शादी कला क्षेत्र से जुड़े व्‍यक्ति से नहीं होगी बल्कि किसी नामी-गिरामी तलाकशुदा बिजनेसमैन से होगी. उपेन तेरा ख्‍याल रखता है लेकिन इसके बावजूद यह रिश्‍ता नहीं चलेगा. करिश्‍मा इस बात को सुनकर जहां थोड़ी परेशान दिखीं वहीं उपेन ने ट्वीटर पर लिखा कि,’ आजकल कितना आसान है किसी को भी गलत समझ लेना…खासकर तब जब लोग पहले से ही अंदाजा जगा लेते हैं.’

घर से उपेन पहले ही अचानक एलिमिनेट हो गये थे. फिर बाद में दोबारा एक मेहमान के रूप में उनकी इंट्री हुई. घर में इंट्री करते ही उपेन ने करिश्‍मा को प्रपोज किया. कई बार दोनों एकसाथ बात करते नजर आये थे. बिग बॉस ने दोनों के लिए डेट भी आयोजित की थी. दोनों ने एकसाथ वक्‍त गुजारा इसके बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि उपेन के बाहर जाने का समय हो गया है. इसके बाद उपेन घर से बाहर हो गये.

वहीं उपेन ने बाबा की सारी भविष्‍यवाणियों को सिरे से खारिज कर दिया. उपेन ने आखिर में करिश्मा के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करके लिखा, "Hey Girl, मैं खेल के बाहर तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं." अब शो में फाइनल का दिन आ गया है. गौतम गुलाटी, करिश्‍मा तन्‍ना और प्रीतम के बीच कांटे की टक्‍कर है. आज ही पता चल पायेगा कि 5 प्रतिभागियों में कौन विजेता होगा?

Exit mobile version