Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
लॉस एंजिलिस : रियेलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां का कहना है कि ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस उनके शो ‘कीपिंग अप विद द करदाशियन्स’ की प्रशंसक रही हैं. उनका कहना है कि वे इस शो को पसंद करती हैं.
यूएस मैगनीज की खबर के अुनसार 34 वर्षीया किम ने कहा है कि,’ जेनिफर ने मुझे बताया कि वह उन रियलिटी सेल्फीज को देखना पसंद करती हैं, जो करदाशियां – जेनर के परिवार के निजी एवं व्यावसायिक जीवन पर केंद्रित होती हैं.
जेनिफर के साथ अपनी हालिया मुलाकात का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं न्यूयॉर्क में थी और जेनिफर लॉरेंस के पास दौड़कर गयी. हमने ‘हाय’ कहा और एलिवेटर में चले गए. जब एलिवेटर के दरवाजे बंद हो रहे थे, वह लॉबी में चिल्लाईं, ‘मैं आपके शो को पसंद करती हूं.’ हम बडे जोर-जोर से हंस रहे थे.’