”बिग बॉस हल्ला बोल” से बाहर हुईं महक चहल

मुंबई : माडल और अभिनेत्री महक चहल आज लोकप्रिय रीयल्टी शो ‘‘बिग बास-हल्ला बोल’’ से बाहर हो गयीं. वह एजाज खान और सना खान के बाद बाहर होने वाली तीसरी प्रतिभागी हैं. उन्होंने कहा कि बाहर होने से वह निराश नहीं हैं. वह बिग बॉस के घर में सिर्फ ढाई हफ्ते रहीं. उन्होंने कहा, ‘‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:24 AM
an image

मुंबई : माडल और अभिनेत्री महक चहल आज लोकप्रिय रीयल्टी शो ‘‘बिग बास-हल्ला बोल’’ से बाहर हो गयीं. वह एजाज खान और सना खान के बाद बाहर होने वाली तीसरी प्रतिभागी हैं. उन्होंने कहा कि बाहर होने से वह निराश नहीं हैं. वह बिग बॉस के घर में सिर्फ ढाई हफ्ते रहीं.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं तनिक भी निराश नहीं हूं. वोटिंग लाइन सिर्फ एक दिन के लिए खुली थी.’’

गौरतलब है कि उनके एलिमिनेशन की खबरें पहले ही आ रही थी. ‘बिग बॉस 8’ में बतौर चैलेंजर बनकर उन्होंने एंट्री की थी. बताया जा रहा है कि एलिमिनेशन की वजह उनको सबसे कम मिलना है जिसके कयास पहले से ही लगाये जा रहे थे.

चैलेंजर्स के बीच महक सबसे कमजोर दावेदार रही है. अली के साथ उसकी लड़ाई, सना और संभावना के साथ बहस के बावजूद वह अपने प्रशंसकों से प्यार नहीं जीत सकी.

Exit mobile version