बिग बॉस हल्‍ला बोल : जानिये सना खान ने क्‍या कहा करिश्‍मा-उपेन के ”रिश्‍ते” के बारे में…

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ से रविवार को एलिमिनेट हो चुकी अभिनेत्री-मॉडल सना खान का कहना है कि शो में करिश्‍मा तन्‍ना और उपेन पटेल के बीच जो रोमांटिक बातें दिखाई जाती है वह सच्‍ची नहीं है. शो में उपेन के दोबारा इंट्री करने के बाद उपेन और करिश्‍मा का अचानक इतने करीब आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 2:16 PM
an image

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ से रविवार को एलिमिनेट हो चुकी अभिनेत्री-मॉडल सना खान का कहना है कि शो में करिश्‍मा तन्‍ना और उपेन पटेल के बीच जो रोमांटिक बातें दिखाई जाती है वह सच्‍ची नहीं है. शो में उपेन के दोबारा इंट्री करने के बाद उपेन और करिश्‍मा का अचानक इतने करीब आ जाने की बात न तो घरवालों को हजम होती है और न ही दर्शकों को. सना ने इसके अलावा भी उपेन और करिश्‍मा के रिश्‍ते के बारे में कई बातें कही.

सना का कहना है कि,’ मुझे इसमें (करिश्‍मा-उपेन का लव एंगल) सच्‍चाई नजर नहीं आती. दर्शकों को भी इसमें सच्‍चाई नजर नहीं आती होगी. हर बात के पीछे कोई न कोई तर्क होता है. दोनों का अचानक पास आना अजीब है. मुझे इसमें कहीं से भी कोई सच्‍चाई नजर नहीं आती.’ फिल्‍म ‘जय हो’ में नजर आ चुकी अभिनेत्री सना खान इस शो में चैलेंजर के रूप में नजर आई थी. उन्‍हें लगता है कि शो में इस तरह की रोमांस की अफवाहें फैलाना शो में आगे रहने का एक तरीका है.

सना ने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि,’ मुझे पूरा विश्‍वास है कि इस बार महक चहल शो से एलिमिनेट होगी. वो करिश्‍मा तन्‍ना और डिंपी महाजन के साथ शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट होगी. लेकिन करिश्‍मा उपेन के साथ लव एंगल के कारण घर में रहेंगी वहीं डिंपी राहुल की वजह से घर में टिकी रहेंगी.’

शो में पांच चैपिंयन है और तीन चैलेंजर्स. चैंपियनों में गौतम गुलाटी, प्रीतम सिंह, करिश्‍मा तन्‍ना, डिंपी महाजन और अली कुली मिर्जा घर में हैं. वहीं चैलेंजर्स में संभावना सेठ, महक चहल और राहुल महाजन घर में बचे हैं. एजाज खान को उनके हिंसात्‍मक रवैये के कारण बिग बॉस ने बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था.

वहीं सना को लगता है कि बिग बॉस के विजेता प्रीतम सिंह होंगे. वहीं इस समय घर में राहुल महाजन सबसे ज्‍यादा मजबूत चैलेंजर हैं.

Exit mobile version