रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ किसी न किसी कारणों से हमेशा ही सुर्खियों में रहता है. शो के प्रतिभागी करिश्‍मा तन्‍ना और उपेन पटेल के करीब आने के बाद यह शो एकबार फिर सुर्खियों में हैं. दोनों को आधी रात में एकदूसरे के साथ समय बिताते देखा गया. वहीं एक टास्‍क के दौरान करिश्‍मा ने साफ कहा था कि बाहर कोई उनका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है और वो किसी और के साथ अटैच हैं.

वहीं उपेन शो से बाहर हो गये थे. उन्‍हें फिर एजाज खान के बदले शो में लाया गया है. एजाज ने शो में अली कुली मिर्जा पर हमला कर दिया था. उपेन के घर में आने से करिश्‍मा की खुशी किसी से छ़पी नहीं थी. घर में इंट्री करने के बाद ही उपेन ने करिश्‍मा को प्रपोज किया था. लेकिन करिश्‍मा ने उनसे जवाब के लिए थोड़ा समय मांगा था.

इस बात को लेकर सना खान और संभावना सेठ भी बातें कर रहे हैं. उनका कहना है कि उपेन बहुत ही अच्‍छा इंसान है और वह असल में उससे प्‍यार करता है. लेकिन करिश्‍मा के बारे में उनका कहना है कि वो सिर्फ गेम खेल रही है. ये भी उनके गेम का ही एक हिस्‍सा है. वहीं उपेन ने खुद करिश्‍मा से कहा कि वे शो में वापस सिर्फ उसके लिए आये हैं. उनकी खातिर उन्‍होंने अपने बाहर का काम अधूरा छोड़ दिया है.

बिग बॉस हल्‍ला बोल : बढ़ने लगी है करिश्‍मा-उपेन की नजदीकियां... 2

वहीं संभावना ने कहा कि करिश्‍मा का अपने ब्‍वॉयफ्रेंड को लेकर कोई चिंता नहीं है. अगर ऐसा होता तो वे उपेन के साथ इतना खुलकर पेश नहीं आती. वे राहुल महाजन की तरह उपेन से भी कन्‍नी काट सकती थी, उन्‍हें इग्‍नोर कर सकती थी. डिंपी इस मौके का फायादा उठाते हुए इस बातचीत में शामिल हो जाती है. डिंपी ने कहा कि उपेन ने फिनाले शूट के दौरान करिश्मा को प्रपोज किया था और उसे उसके बॉयफ्रेंड की लाउंज ‘एस्कोबार’ में आग लगने की खबर भी दी थी.इसके बाद संभावना और सना कहती हैं कि करिश्‍मा के आगे भावनाओं को कोई कद्र नहीं हैं.