टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस के घर कुछ बवाल न हो ऐसा हो नहीं सकता. घर में कभी कोई छोटा मुद्दा बड़ा बन जाता है तो किसी के बीच लड़ाई हो जाती है. कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ. बिग बॉस हल्‍ला बोल में इस हफ्ते के लग्‍जरी टास्‍क ‘कॉल सेंटर’ के दौरान चैलेंजर्स कॉल सेंटरकर्मी बने और चैपियंस बन गये कस्‍टमर. इसी दौरान करिश्‍मा तन्‍ना ने राहुल महाजन से बात की और खूब खरी-खोटी सुनाई.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल, करिश्‍मा से फलर्ट करते नजर आये थे. उन्‍होंने बातों ही बातों में करिश्‍मा को यह बताने की कोशिश की थी कि वह और डिंपी पूरी तरह से एकदूसरे से अलग हो चुके हैं. इसी बात को लेकर करिश्‍मा ने टास्‍क का फायदा उठाते हुए राहुल को जमकर सुनाया.करिश्‍मा ने राहुल से कहा कि अगर आप 6 सालों से करिश्‍मा तन्‍ना को पसंद करते थे तो उन्‍होंने डिंपी से शादी क्‍यों की?

बिग बॉस : राहुल महाजन पर जमकर बरसी करिश्‍मा तन्‍ना 2

करिश्‍मा ने आगे फिर कहा कि,’ आप हमेशा यह क्‍यों कहते रहते हैं कि बाहर जाकर मेरे लिए वोट करवायेंगे? इसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि वे बस ऐसे ही मजाक में ये बातें कहते हैं. राहुल ने इन सभी बातों के लिए डिंपी और करिश्‍मा से माफी मांगी. कुछ दिनों पहले राहुल की इन्‍हीं हरकतों की वजह से डिंपी और करिश्‍मा में तनातनी हो गई थी.

वहीं इस टास्‍क के दौरान संभावना सेठ और महक चहल के बीच भी थोड़ी-बहुत बहस हुई. इस लड़ाई-झगड़े के बीच अली कुली मिर्जा मस्‍ती करते नजर आये. इसके अलावा अली ने गौतम को 24 घंटे के अंदर किस करने की चेतावनी भी दे डाली.