रियेलिटी शो बिग बॉस की मेजबानी अब फराह खान कर रही हैं. इससे पहले सलमान इस शो को होस्‍ट करते थे. ‘बिग बॉस 8’ की अंतिम कड़ी शनिवार को प्रसारित हुई थी और इसके बाद ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ की शुरूआत हुई. सलमान ने फराह की मेजबानी की ‘वेल डन’ कहकर तारीफ की है. वहीं फराह खान का कहना है कि वे सिर्फ शो को होस्‍ट करना चाहती है लेकिन घर के अंदर नहीं जाना चाहती.

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ में शो के पिछले संस्‍करणों के पांच प्रतिभागी आठवें संस्‍करण के पांच प्रतिभागियों को टक्‍कर देते नजर आयेंगे. वहीं सलमान ने ट्विटर पर फराह खान की मेजबानी की तारीफ में लिखा कि ,’ बहुत खूब फराह…अच्‍छा काम किया…’

वहीं सलमान अब फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त होनेवाले हैं इसलिए उन्‍होंने बिग बॉस की मेजबानी छोड़ दी है. सलमान ने सभी प्रतिभागियों को अलविदा कहा और सबको शुभकामना भी दी. सलमान ने ट्विटर पर करीब से खीचीं अपने टेलीविजन की तस्‍वीर पोस्‍ट की. इस तस्‍वीर में बिग बॉस के बाकी प्रतिभागी नजर आए.

शो में ट्विस्‍ट की शुरूआत हो चुकी है. एजाज खान शो से बाहर हो चुके हैं. एजाज और अली कुली मिर्जा के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसी दौरान अचानक एजाज ने अली पर बल का प्रयोग किया जिससे अली को चोट भी आई. बिग बॉस ने एजाज को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है.