मैं ”बिगबॉस” में सलमान खान की नकल नहीं करूंगी : फराह खान

मुम्बई : बहुचर्चित टीवी कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ में मेजबानी की भूमिका निभाने जा रहीं निर्देशक फराह खान को मालूम है कि उनकी तुलना सलमान खान से होगी लेकिन वह इस बात से बेफिक्र हैं. उनका कहना है कि वे उनकी नकल न‍हीं करेंगी. उन्‍होंने घर में आते ही घरवालों की क्‍लास लेनी भी शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 12:23 PM
an image

मुम्बई : बहुचर्चित टीवी कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ में मेजबानी की भूमिका निभाने जा रहीं निर्देशक फराह खान को मालूम है कि उनकी तुलना सलमान खान से होगी लेकिन वह इस बात से बेफिक्र हैं. उनका कहना है कि वे उनकी नकल न‍हीं करेंगी. उन्‍होंने घर में आते ही घरवालों की क्‍लास लेनी भी शुरू कर दी है.

‘हैप्‍पी न्यू ईयर’ फिल्म की निर्देशक ने कहा, ‘ तुलना तो होगी ही लेकिन मैं अपने आप को प्रभावित नहीं होने देती. सलमान बतौर मेजबान महान है. वह ईमानदार, स्वत:स्फूर्त और स्पष्टवादी हैं , एक ऐसी शख्सियत हैं जिसकी बिगबॉस जैसे कार्यक्रम को जरूरत है. लेकिन मैं उनकी शैली नकल नहीं करुंगी, मैं अपनी छाप बनाए रखूंगी. मैं मजे करुंगी और मेजबानी में रोचकता जोडूंगी.’

‘बिगबॉस’ सीजन आठ का विस्तारित सीजन ‘बिगबॉस हल्लाबोल’ शुरु हो चुका है. फराह खान शो की मेजबानी को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है‍ कि वे शो के प्रतिभागी गौतम गुलाटी को खासा पसंद करती है लेकिन वे किसी भी प्रतिभागी के साथ भेद-भाव नहीं करेंगी.

Exit mobile version