बिग बॉस 8 : फराह खान ने बनाया एजाज खान को ”महा-गुलाम”

जानीमानी फिल्‍मकार फराह खान ने ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ की कड़ी के साथ शो में धमाकेदार इंट्री की. वहीं उन्‍होंने पहले ही दिन से घरवालों की क्‍लास लेनी भी शुरू कर दी. शो की मेजबानी का लेकर फराह ने सलमान से कई टिप्‍स भी लिये हैं. पांच नये प्रतिभागी घर में इंट्री कर चुके हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:59 AM
an image

जानीमानी फिल्‍मकार फराह खान ने ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ की कड़ी के साथ शो में धमाकेदार इंट्री की. वहीं उन्‍होंने पहले ही दिन से घरवालों की क्‍लास लेनी भी शुरू कर दी. शो की मेजबानी का लेकर फराह ने सलमान से कई टिप्‍स भी लिये हैं. पांच नये प्रतिभागी घर में इंट्री कर चुके हैं. जिनमें संभावना सेठ, राहुल महाजन, सना खान और महक चहल शामिल हैं. एजाज खान घर में इंट्री कर चुके हैं.

शो में सबसे पहले फराह एजाज खान को ही अपना निशाना बनायेंगी. फराह कहती है कि दर्शक उनके सीजन-7 के किस्‍से सुन-सुनकर बोर हो चुके हैं. इसलिए सीजन-7 को छोड़ कर अब सीजन-8 की बात करें. वहीं सीजन-7 की बातें करने और अली को टॉर्चर करने के लिए उन्‍हें सजा भी दी जायेगी. लेकिन एजाज सजा लेने से इनकार कर देंगे. एजाज कहते हैं कि वे अपने माता-पिता के अलावा दुनियां में किसी और के गुलाम नहीं बन सकते. फिर फराह उन्‍हें चेतावनी देंगी कि‍ वो ऐसा नहीं कर पाये तो उन्‍हें गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं.
शो में एक और दिलचस्‍पी की बात यह है कि घर में डिंपी महाजन पहले से ही मौजूद हैं और ऐसे में शो में फिर राहुल महाजन की भी इंट्री हो चुकी हैं. अब दोनों एक बार फिर एकदूसरे के आमने-सामने होंगे. दोनों के बीच मुकाबला होना स्‍वाभाविक है. इससे पहले डिंपी और राहुल बिग बॉस के घर में ही एक पार्टी के दौरान मिले थे. वहीं फराह वैसे तो गौतम गुलाटी को पसंद करती हैं लेकिन उनका कहना है वो किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगी.
Exit mobile version