मडोना ने मंडेला, लूथर किंग की तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में दी सफाई
लॉस एंजिलिस : मशहूर पॉप स्टार मडोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मार्टिन लूथर किंग और नेल्सन मंडेला की छेड़छाड़ की गयी तस्वीरें पोस्ट करने के बाद उठे विवाद पर सफाई दी है. टीएमजेड की खबर के अनुसार 56 वर्षीया गायिका ने अपना बचाव करने के लिए फेसबुक का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि उन […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_1largeimg205_Jan_2015_094829057.jpeg)
लॉस एंजिलिस : मशहूर पॉप स्टार मडोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मार्टिन लूथर किंग और नेल्सन मंडेला की छेड़छाड़ की गयी तस्वीरें पोस्ट करने के बाद उठे विवाद पर सफाई दी है.
टीएमजेड की खबर के अनुसार 56 वर्षीया गायिका ने अपना बचाव करने के लिए फेसबुक का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि उन तस्वीरों से किसी का अपमान करने का उनका कोई इरादा नहीं था.
मडोना ने दो जनवरी को अपने पेज पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों की एक श्रृंखला पोस्ट की थी. इन तस्वीरों में मंडेला, लूथर किंग और कई सारी हस्तियों के चेहरों पर काले रंग का तार बंधा हुआ था.उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट किया कि,’ यह किसी प्रकार का अपराध, अपमान या जातिवाद नही है.’ उन्होंने आगे लिखा कि, ‘ ये वे हस्तियां हैं जिन्होंने अलग रास्ता अपनाया और सफलता हासिल कर दिलों को जीता.’