Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
गायक जॉन मेयर ने अपनी एक प्रशंसक को उपहार में गिटार खरीदकर उसे चौंका दिया.पिपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, फर्मीन :16: न्यूयार्क सिटी में रुडीज म्यूजिक में कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही थीं तभी मेयर और उनकी प्रेमिका केटी पेरी इस दुकान में पहुंचे. यहां मेयर भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं.
संगीतकार बनने की इच्छा रखने वाली जूली फर्मीन ने कहा, ‘‘मैं खुशी से रो और चिल्ला रही थी. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली और सबसे ज्यादा खुश व्यक्ति महसूस कर रही थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी :मेरे दोस्त और मैं: आनंद से बहुत उत्साहित हो रहे थे. किसी भी जोड़े की तरह वे दोनों भी बहुत प्यारे और एक दूसरे के साथ बेहद सहज लग रहे थे.’’