सलमान की जगह फराह करेंगी बिगबॉस सीजन 8 होस्ट
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान अब रियेलिटी शो बिगबॉस 8 को होस्ट नहीं करेंगे. खबरें आ रही हैं कि सलमान खान की जगह इस शो को अब फराह खान होस्ट करेंगी. आपको बता दें कि सलमान और बिगबॉस का रिश्ता काफी पुराना है क्योंकि इस शो को सलमान ने सबसे ज्यादा बार होस्ट किया […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2014_12largeimg217_Dec_2014_165400310.jpeg)
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान अब रियेलिटी शो बिगबॉस 8 को होस्ट नहीं करेंगे. खबरें आ रही हैं कि सलमान खान की जगह इस शो को अब फराह खान होस्ट करेंगी. आपको बता दें कि सलमान और बिगबॉस का रिश्ता काफी पुराना है क्योंकि इस शो को सलमान ने सबसे ज्यादा बार होस्ट किया है.
चर्चा है कि इस शो को एक महीने और टीवी पर दिखाया जायेगा. सलमान ने इस शो को केवल 4 जनवरी तक का ही समय देने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. वहीं शो के मेकर्स, शो की लोकप्रियता को देखते हुए इसे एक और महीने ज्यादा चलाना चाहते हैं. पहले यह शो 4 जनवरी 2015 को खत्म हो रहा था.
खबरों के मुताबिक शो मेकर्स शो के लिए होस्ट की तलाश कर रहे थे. अब उनकी तलाश फराह खान पर आकर खत्म हो गई है. फराह इस शो की फैन हैं और इसे होस्ट भी करना चाहती हैं. अब लगता है शो की मेजबानी शायद फराह की झोली में ही आकर गिरेगी.