धारावाहिक ”24” के बाद अब ”मार्डन फैमिली” बनाएंगे अनिल

धारावाहिक ’24’के बाद अब अनिल कपूर अब दूसरी अमेरिकी धारावाहिक ‘मॉडर्न फैमली’ का भारतीय संस्‍करण बनाने जा रहे हैं. अभिनेता और निर्माता अनिल कपूर जल्‍द ही इस प्रचलित टेलीविजन सिरीज का नया संस्‍करण लाने वाले हैं. इस बात की पुष्टि करते हुए अनिल ने बताया कि ‘वह इस डील को फाइनल करने में लगे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 5:33 PM
an image
धारावाहिक ’24’के बाद अब अनिल कपूर अब दूसरी अमेरिकी धारावाहिक ‘मॉडर्न फैमली’ का भारतीय संस्‍करण बनाने जा रहे हैं. अभिनेता और निर्माता अनिल कपूर जल्‍द ही इस प्रचलित टेलीविजन सिरीज का नया संस्‍करण लाने वाले हैं.
इस बात की पुष्टि करते हुए अनिल ने बताया कि ‘वह इस डील को फाइनल करने में लगे हैं. एकबार जब सभी स्‍टेकहोल्‍डरों के साथ सारी प्रक्रि‍या पूरी हो जाती है तो,हम जल्‍द ही इस शो के लिए कंटेस्टेंट और चैनल का का चुनाव करेंगे. हलांकि यह शो को बनने में एक फिल्‍म के जितना ही वक्‍त लगेगा. लेकिन हम कोशिश करेंगे कि जल्‍द से जल्‍द यह फिल्‍म ऑन एयर हो जाए.’
अनिल ने बताया कि ‘यह धारावाहिक भारतीय दर्शकों को काफी पसंद आएगी और धारावाहिक की कहानी पर काम भी हो रहा है. उन्‍होंने बताया कि मुझे पता है कि यह दर्शकों को पसंद आएगी.’ अनिल ने शो के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी. फिलहाल अनिल 24 के अगले सीजन की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. इसके प्री-प्रोडक्‍शन पर काम चल रहा है और उम्‍मीद है कि यह दो महीने में प्रदर्शित कर दी जाएगी.
अनिल ने हाल ही में अनीश बज्‍मी की आने वाली फिल्‍म ‘वेलकम बैक’ और जोया अख्‍तर की फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ की शूटिंग खत्‍म की है.
Exit mobile version