टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की शूटिंग के दौरान अली असगर को चोट लग गई. अली के गर्दन और कंधे में चोट लगी है. वे शो में दादी बनकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. अली को चोट उस वक्‍त लगी जब शाहरुख और काजोल सहित फिल्‍म ‘दिलवाले दल्‍हानियां ले जायेंगे’ की पूरी टीम सेट पर शूटिंग कर रही थी.

अली ने बताया कि,’ मैं और किकू शूटिंग के दौरान आपस में झगड रहे थे. मैं नवजोत सिंह सिद्घू की कुर्सी की तरफ भागते समय गिर गया और मेरी गर्दन में चोट लग गई. मैं पूरी तरह सुन्‍न हो गया था. मैं हिल भी नहीं पा रहा था. शाहरुख खान और फिल्‍म की पूरी टीम वहां मौजूद थी. मुझे सेट पर फर्स्‍ट एड मिला.’

वहीं अली ने आगे फिर बताया कि,’ डॉक्‍टर ने मुझे आराम करने के लिए कहा है, लेकिन मेरे बहुत सारे कमिटमेंट है जिन्‍हें मुझे पूरा करना है. मैं रोज सुबह पेन किलर का इंजेक्‍शन लेता हूं. मैं इस महीने 6 तारीख तक बेहद व्‍यस्‍त हूं. उसके बाद मैं आराम करुंगा.’ दर्शक दादी बने अली को खासा पसंद करते हैं.