Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
पाकिस्तान के जानेमाने अभिनेता मिकाल जुल्फिकार का कहना है कि अगर वो रियलिटी शो ‘बिगबॉस’ में जाते तो पहले ही एपिसोड में उन्हें बाहर को रास्ता दिखा दिया जाता. उनका कहना है कि बिना कंट्रोवर्सी किए शो में रुक पाना नामुमकिन है. टीवी सीरीयल ‘आईना दूल्हन का’ से भारत में मशहूर हुए थे.
वहीं मिकाल ने आगे बताया कि,’ मैं टीवी पर ड्रामा देखना पसंद नही करता. मुझ सिर्फ कुछ ही सीरीयलों के नाम पता हैं. भारत के टीवी सीरीयलपाकिस्तानमें बेहद पसंद किए जाते है. मैंने भारत का कोई भी सीरीयल नियमित रुप से नही देखा.’
वहीं मिकाल ने आगे बताया कि,’ मैं रियलिटी शो देखना ज्यादा पसंद करता हूं. मुझे पहले ‘बिगबॉस’ का ऑफर मिल चुका है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उस घर में एक सप्ताह से ज्यादा टिक पाउंगा. मुझे ऐसा लगता है कि शो में जाने के लिए मैं ज्यादा ही विनम्र हूं. यह शो उनके वश में नहीं हैं. मैं कंट्रोवर्सी पैदा नहीं कर सकता.’