Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को भावुक कर दिया. अमिताभ ने हाल में ही अपने टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ के फाइनल एपिसोड में समारूप गाकर किया जिसे सुनकर लता मंगेशंकर भावुक हो गई. इस एपिसोड में अभिनेता रणवीर सिंह, गोविंदा अली जफर और परिणिति चोपडा ने भी शिरकत की थी.
अमिताभ ने शो के फाइनल एपिसोड में कुछ पंक्तियां गाकर सुनाई थी. लता मंगेशकर ने रात में ट्वीट कर लिखा कि,’नमस्कार. आज मैं कौन बनेगा महाकरोडपति को एपिसोड देख रही थी जिसमें गोविंदा जी, रणवीर सिंह, अली जफर, परिणिति चोपडा और रोनित रॉय थे, कार्यक्रम बहुत अच्छा हुआ, अमित जी ने हमेशा की तरह कार्यक्रम को शानदार बनाया.’
वहीं लता मंगेशकर ने आगे यह भी लिखा कि,’कार्यक्रम के समारूम में अमित जी ने दो पंक्तियां कही वो थी मोहब्बत करने वाले कम न होंगे तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे. अमित जी की ये पंक्तियां कहते हुये सुनके मेरी आंखे भर आई. अमित जी मेरे दिल में आप के लिए खास जगह है, मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं, ईश्वर आपको हमेशा खुश रखे, दीर्घायु करे और सेहतमंद रखे ये मेरी मंगल कामना, तथास्तु.’
अमिताभ बच्चन ने लता मंगेशकर की शुभकामनाओं को तहे दिल से धन्यवाद किया. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा,’ लता जी मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं किस तरह आपका धन्यवाद करुं.’ वहीं शो के दौरान चारों कलाकार अपनी आगामी फिल्म ‘किल दिल’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.