Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बिग बॉस -8 के सीजन में एक हंगामा और हो गया है. परिणिति चोपड़ा ने अली कुली मिर्जा पर यह आरोप लगाया है कि उसने उन्हें गलत तरीके से छुआ है.
परिणिति चोपड़ा रणबीर सिंह और अली जाफर के साथ बिग बॉस के घर पर अपनी फिल्म किल दिल के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.इस दौरान अली मिर्जा उन लोगों के साथ नृत्य कर रहे थे, तभी उसने परिणिति को गलत तरीके से छुआ. इससे नाराज परिणिति बिग बॉस के घर से चलीं गयीं.
परिणिति के ऐसा करने से सबको अहसास हुआ कि मिर्जा ने परिणिति के साथ यौन दुर्व्यवहार किया है. जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. परिणति ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है कि मिर्जा ने उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया है, बल्कि उनके बीच सिर्फ हाथापाई हुई थी, जिसमें बुरा मानने जैसा कुछ नहीं है.
परिणिति ने माफी मांगते हुए कहा कि अगर किसी की भावना इससे आहत हुई है, तो मैं सॉरी कहती हूं. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सोनाली राउत के साथ अली कुली मिर्जा ने यौन दुर्व्यवहार किया था, जिससे काफी हंगामा हुआ था.