अभिनेत्री मिनिषा लांबा ”बिगबॉस” के घर से बाहर, कहा मैं तो पहले सप्ताह से ही…
कलर्स टीवी का बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ से एक और प्रतिभागी मिनिषा लांबा बाहर हो गई है. घर से बाहर होनेवाली ये पांचवी प्रतिभागी है. मिनिषा ‘बचना ए हसीनों’ से सुर्खियों में आई थी. इस शो को अभिनेता सलमान खान होस्ट करते है. शनिवार को सलमान ने मिनिषा लांबा और पुनित इस्सार को घर से […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2014_11largeimg203_Nov_2014_093506033.jpeg)
कलर्स टीवी का बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ से एक और प्रतिभागी मिनिषा लांबा बाहर हो गई है. घर से बाहर होनेवाली ये पांचवी प्रतिभागी है. मिनिषा ‘बचना ए हसीनों’ से सुर्खियों में आई थी. इस शो को अभिनेता सलमान खान होस्ट करते है.
शनिवार को सलमान ने मिनिषा लांबा और पुनित इस्सार को घर से बाहर होने को फैसला सुनाया था. इससे घर वाले भी हैरान रह गये थे. वहीं घरवालों को लगा था कि यह सिर्फ एक मजाक हो रहा है लेकिन तुरत गेट खुला और दोनों बाहर हो गये. गौतम फूट-फूट कर रोने लगे क्योंकि घर में पुनीत ही उनके सबसे अच्छे दोस्त थे.
आपको बता दें कि इससे पहले सुकीर्ति कंडपाल, दीपशिखा नागपाल, नताशा स्टैनकोविच और सोनी सिंह बिगबॉस के घर से बाहर हो गये है.