”ये है मोहब्बतें” के सेट पर लगी आग, सभी सुरक्षित

एकता कपूर का बहुचर्चित सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ का सेट जलकर खाक हो गया. मुंबई स्थित इस स्टूडियो में शुक्रवार रात अचानक भीषण आग लग गई थी. चांदीवली में ‘क्लिक निक्सन स्टूडियो’ टीवी सीरियलों की शूटिंग के लिए इस्तेमाल होता है. इस स्टूडियो में एकता कपूर के सीरियल के करीब 10 सेट हैं. इसमें मशहूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 9:48 AM
an image

एकता कपूर का बहुचर्चित सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ का सेट जलकर खाक हो गया. मुंबई स्थित इस स्टूडियो में शुक्रवार रात अचानक भीषण आग लग गई थी. चांदीवली में ‘क्लिक निक्सन स्टूडियो’ टीवी सीरियलों की शूटिंग के लिए इस्तेमाल होता है. इस स्टूडियो में एकता कपूर के सीरियल के करीब 10 सेट हैं. इसमें मशहूर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ का सेट भी सजा था. लेकिन किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

वहीं सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के सेट को भी नुकसान की खबर है. सूत्रों के अनुसार करीब रात साढ़े 8 बजे लगी आग स्टूडियो के गोदाम से शुरू हुई. स्टूडि‍यो में आग की खबर मिलने के बाद दमकल की 8 गाड़ि‍यां और 2 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं अंदाज यह लगाया जा रहा है कि शायद स्टूडियो के पास फोड़े गए पटाखों से आग लग गई होगी.

शो में लीड रोल निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्वीटर पर लिखा कि, ‘‘कलाकारों और क्रू सदस्यों सहित सभी सुरक्षित हैं.’ यह शो एक पारिवारिक शो है और दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते है. शो एक पंजाबी और गुजराती फैमिली पर आधारित है.

Exit mobile version