निर्माता निर्देशक एकता कपूर के स्‍टूडियो में एक टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्‍बतें’ की सूटिंग के दौरान आग लग गयी है. यह आग एकता के मुंबई केचांदीवली स्थित स्‍टूडियो क्लिक निक्‍सन में लगी. स्‍टूडियों में लगी आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में पूरा सेट जलकर राख हो गया. हलांकि‍ इसके वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

आग रात के करीब 10 बजे लगी के आसपास लगी. दमकल की 8 गाडियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबु में कर लिया लेकिन तबतक स्‍टूडियो काफी हद तक जल चुका था. टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्‍बतें’ की अदाकारा दिव्‍यांका ने बाद में आग के बारे में जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैं‍डल पर बताया कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है.

स्‍टूडियों में आग लगने की सही वजह का पता नहीं लग पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि यह इमारत की छत पर जलाए जा रहे पटाखों के कारण आग लगी है. बता दें कि एकता कपूर के इसी स्‍टूडियो में चर्चित टेलीविजन शो ‘पवित्र रिश्‍ता’ और ‘कुमकुम भाग्‍य’ की भी सूटिंग होती है. इस आग की वजह से ‘ये है मोहब्‍बतें’ का भल्‍ला हाउस पूरी तरह से जल कर खाक हो चुका है.