Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई:कल शाम एक भव्य समारोह में बेंगलूर की नोयोनिता लोध को यामाहा फेसिनो मिस दीवा यूनिवर्स 2014 का ताज पहनाया गया. इस अवसर पर अक्षय कुमार और ईशा गुप्ता जैसी फिल्मी हस्तियों भी शामिल थीं.
इस प्रतियोगिता में नोयोनिता सहित 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया. नोयोनिता अब अमेरिका के मियामी में आयोजित होने वाली मिस यूनिवर्स में भाग लेंगी.
इसके अलावा दिल्ली की 22 वर्षीय अलंकृता सहाइया पहली उपविजेता और बेंगलूर निवासी इंजीनियरिंग की एक छात्रा दूसरी उपविजेता रहीं.
सेंट जोसेफ कॉलेज में कॉमर्स की छात्रा लोध ने इस समारोह में मिस रैम्पवॉक के उप प्रतियोगिता का खिताब भी जीता. इससे पहले 18 वर्ष की उम्र में वे मिस बेंगलूर सौंदर्य प्रतियोगिता में दूसरी उपविजेता भी रह चुकी हैं.
लोध महिला सशक्तिकरण की प्रबल समर्थक हैं और इस दिशा में वह अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहती हैं.