बिपाशा चोट के बावजूद फिल्म अलोन की शूटिंग में व्यस्त
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु टखनों की सूजन से जूझ रहीं हैं इसके बावजूद वो फिल्म अलोन की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल कर रहे हैं. फिल्म में बिपाशा के साथ टीवी अभिनेताकरन सिंह ग्रोवर भी काम कर रहे हैं. बिपाशा ने पट्टी लगे अपने टखनों की एक फोटो इंस्टाग्राम पर […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2014_10largeimg220_Oct_2014_153449817.jpeg)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु टखनों की सूजन से जूझ रहीं हैं इसके बावजूद वो फिल्म अलोन की शूटिंग में व्यस्त हैं.
फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल कर रहे हैं. फिल्म में बिपाशा के साथ टीवी अभिनेताकरन सिंह ग्रोवर भी काम कर रहे हैं.
बिपाशा ने पट्टी लगे अपने टखनों की एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए यह जानकारी दी और लिखा कि अलोन के सेट पर टखनों में सूजन. शूटिंग जारी है और मुझे दर्द महसूस हो रहा है. बिपाशा बसु पिछली बार विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म क्रीचर 3डी में दिखायी दी थीं.