अंकिता ने ”पवित्र रिश्‍ता” तोडा, अब ब्‍वायफ्रेंड सुशांत के साथ…

टेलीविजन की दुनिया की खूबसूरत अभिनेत्री ‘अंकिता लोखंडे’ ने अपने जीटीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक पवित्र रिश्‍ता के साथ अपना साढे पांच सालों को रिश्‍ता तोड दिया है. अंकिता अब अपने ब्‍वायफ्रैंड सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने के सपने देख रही हैं. एक इंटरव्‍यू में अंकिता ने टेलीविजन की बहू अर्चना(अंकिता लोखंडे) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 1:45 PM
an image

टेलीविजन की दुनिया की खूबसूरत अभिनेत्री ‘अंकिता लोखंडे’ ने अपने जीटीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक पवित्र रिश्‍ता के साथ अपना साढे पांच सालों को रिश्‍ता तोड दिया है. अंकिता अब अपने ब्‍वायफ्रैंड सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने के सपने देख रही हैं.

एक इंटरव्‍यू में अंकिता ने टेलीविजन की बहू अर्चना(अंकिता लोखंडे) ने बताया की ‘बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स के साथ काम करके मैं थक गयी हूं. एकता मैम ने मुझे पूरी तरह से बिगाड दिया है. मैंने इससे पहले किसी भी टेलीविजन यूनिट के साथ काम नहीं किया है.’
दूसरे किसी टेलीविजन सोप में काम करने के बारे में पूछे जाने पर अंकिता ने सुशांत के साथ फिल्‍म करने की इच्‍छा जतायी. टेलीविजन ब्‍यूटी ने बताया कि अब कई सारे दूसरे टेलीविजन यूनिट उन्‍हें अपने सीरियल में काम के जिए अप्रोच कर रहे हैं. लेकिन वह अभी किसी भी सोप में काम नहीं करना चाहतीं.
सुशांत से शादी के बारे में पूछे जाने पर अंकिता ने बताया कि अभी फिलहाल शादी के बारे में कोई प्‍लानिंग नहीं हैं. लेकिन उन्‍होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘मैंने संशांत को अगले साल तक शादी के लिए कह दिया है, अगर वह मुझसे अगले साल शादी नहीं करता है तो मैं उससे कभी शादी नहीं करुंगी. अंकिता ने सुशांत की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत स्‍वीट है, अभी वह अपने काम में बहुत व्‍यस्‍त है. लेकिन हम जल्‍द ही शादी करेंगे.’
शादी के बाद भी काम करने के बारे में पूछे जाने पर अंकिता ने बताया कि वह दानों फिल्‍मी फैमिली से बिलांग करते हैं और और सुशांत भी ऐसा ही चाहते हैं कि मैं शादी के बाद भी काम करुं.
Exit mobile version