पिंक साडी और स्‍पोर्टस शूज के साथ गुत्‍थी ने किया…

टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की गुत्‍थी अब मॉडल बन गई है. जी हां ये सच है शो गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर शनिवार रात रैंप पर वॉक की. उन्होंने मंदिरा बेदी की कलेक्शन के लिए रैंप वॉक की.गुत्‍थी का लुक दो चोटियों वाला ही था. उन्‍होंने माथे पर बडी सी बिंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 1:29 PM

टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की गुत्‍थी अब मॉडल बन गई है. जी हां ये सच है शो गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर शनिवार रात रैंप पर वॉक की. उन्होंने मंदिरा बेदी की कलेक्शन के लिए रैंप वॉक की.गुत्‍थी का लुक दो चोटियों वाला ही था. उन्‍होंने माथे पर बडी सी बिंदी लगाई थी.

गुत्थी इस दौरान एक खूबसूरत गुलाबी साड़ी पहने नजर आईं. हैरान करने वाली बात यह थी कि रैंप पर भी गुत्‍थी ने स्‍पोर्टस शूज पहने थे. दर्शकों ने उनका स्‍वागत किया और उनके आने से खुश भी बहुत हुए.

गुत्‍थी को ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. उनका गाना ‘फूल खिले है गुलशन-गुलशन’ से वह दर्शकों को हंसाती है.

Next Article

Exit mobile version