कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक लाइव शो के लिए एक करोड रूपए ले रहें है. उन्‍होंने मुबंई में अपनेआप को स्‍थापित करने के लिए काफी संघर्ष किया है. ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ से कपिल ने सफलता पाई है. इस शो ने इन्‍हें उंचे मुकाम तक पहुंचाया है.

वहीं ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में ‘गुत्थी’ का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर एक लाइव शो के लिए 8 से 10 लाख रूपए लेते हैं. अली असगर एक लाइव शो के लिए 5 से 7 लाख रुपये ले रहे हैं. अली असगर शो में दादी का किरदार निभाते है. यह शो दर्शको का पसंदीदा शो बनता जा रहा है.

बॉलीवुड की सभी फिल्‍मों के प्रमोशन के लिए ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ एक अच्‍छा मंच बन चुका है. अब खुद कपिल भी बडे पर्दे पर नजर आनेवाले है. कपिल की यह फिल्‍म एक कॉमेडी फिल्‍म होगी. इससे पहले कपिल फिल्‍म ‘बैंक चोर’ करनेवाले थे लेकिन अब वे अब्‍बास मस्‍तान की फिल्‍म से शुरूआत करने जा रहें है.