बॉलीवुड में आजकल सोशल मीडिया पर अपने फिल्‍मों के बारे में जानकारी देने का फैशन छा गया है. फेसबुक, ट्विटर और व्‍हाट्सएप्‍प पर अपनी आने वाली फिल्‍मों का प्रोमोशन आम हो गया है. हाल ही में आमिर खान ने ट्विटर पर अपनी टेलीविजन सिरीज ‘सत्‍यमेव जयते’ के तीसरे संस्‍करण का प्रोमो रिलीज किया है.

अभिनेता आमिर खान के प्रोडक्‍शन में बनने वाली टेलीविजन सिरीज ‘सत्‍यमेव जयते’ देश के सामाजिक मुद्दों को लेकर एक बार फिर से टीवी पर प्रदर्शित होने वाली है. टेलीविजन चैनल स्‍टार प्‍लस पर प्रदर्शित होने वाला यह शो अपने अगले सीजन में नये कलेवर में दिखने वाला है.
‘मुमकिन है’ टैग लाइन के साथ यह शो अपने प्रोमो में ही बहुत कुछ कह जाता है. प्रोमो में बस पर सवार एक आदमी को दिखाया गया है जिसकी गंदी नजर आगे बैठी एक युवति पर रहती है. बस का कंडक्‍टर उस युवक को सत्‍यमेव जयते के आने वाले सीजन की जानकारी देकर सचेत हो जाने को कहता है.
सत्‍यमेव जयते 5 अक्‍टूबर से टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है. गौरतलब है कि शो के प्रोड्यूसर आमिर खान इस वक्‍त अपनी आने वाली फिल्‍म ‘पीके’ के प्रोमोशन में व्‍यस्‍त हैं. यह फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.