मुंबई : लोगों को यो यो हनी सिंह की पत्‍नी का दीदार तब हुआ जब काम की वजह से स्‍ट्रेस व नर्वस चल रहे यो यो ने ‘इंडिया रॉ स्‍टार’ की शूटिंग करने से मना कर दिया. आखिरकार नर्वस हनी को शांत करवाने उनकी पत्‍नी शालिनी सिंह सेट पर पहुंची. शालिनी ने हनी सिंह को संभाला और तब जाकर शूटिंग चालू हुई.
हनी सिंह सोमवार को ‘इंडिया रॉ स्‍टार’ के अगले एपिसोड का शूटिंग कर रहे थे. अगले दिन उनका एल्‍बम लांच भी होना था. इस वजह से हनी काफी स्‍ट्रेस व नर्वस हो गए. नर्वस हनी को देख शालिनी सेट पर आ पहुंची और उन्‍हें संभाला.
यह सब देख वहां बैठे लोग आश्‍चर्यचकित हो गए क्‍योंकि बैठे कई लोगों में कुछ को यह भी नहीं मालूम था कि हनी सिंह शादिशुदा है और जिन्‍हें मालूम था उन्‍होंने कभी देखा नहीं था.