मुंबई: कॉमेडी नाईट्स विद कपिल अब भारत छोड़ कर विदेश की धरती पर जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद शो के होस्ट कपिल शर्मा ने दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि अपका पसंदीदा शो 5 सितंबर से दुबई से लाईव होगा.

खबरों की माने तो वह दुबई में एक विशेष कड़ी की शूटिंग करेंगे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनता की मांग पर धारावाहिक की पूरी टीम सितंबर में दुबई जाएगी और वहां दर्शकों के सामने लाइव प्रस्तुति देगी.

इस विशेष कड़ी में धारावाहिक के मुख्य कलाकारों के अलावा गायक मीका सिंह और शान के भी चार चांद लगाने की संभावना है. इसके अलावा टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी, रोशनी चोपड़ा और पाकिस्तानी हास्य कलाकारों से भी इसमें शामिल होने की बात चल रही है.गौरतलब है कि यह शो भारत में काफी लोकप्रिय हो चुका है. बॉलीवुड के कलाकार भी अपने फिल्‍म के प्रमोशन के लिए इस शो को अपनी पहली पसंद बनाते हैं.