Neha Kakkar Latest News: नेहा कक्‍कड़ ने एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को जवाब दिया है. दोनों एक साल पहले अलग हो गये थे. ब्रेकअप के बाद नेहा तो सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करती रहीं लेकिन हिमांश चुप ही रहे थे. अब हाल ही में एक इंटरव्‍यू में हिमांश ने नेहा कक्‍कड़ पर निशाना साधा था. वहीं अब नेहा ने पलटवार किया है.

नेहा कक्‍कड़ ने सोशल मीडिया पर लिखे पोस्‍ट में साफतौर पर हिमांश का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके पोस्‍ट से यह साफ जाहिर है कि उन्‍होंने हिमांश का जवाब दिया है…इस वीडियो में वह एक बच्‍ची के साथ डांस कर रही हैं.

नेहा कक्‍कड़ ने लिखा

जानीमानी सिंगर ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा- अगर मैंने अपना मुंह खोलना शुरू कर दिया तो तुम्‍हारी मां, पिताजी और बहन की करतूत सामने आ जायेगी. उन्‍होंने मेरे साथ क्‍या किया है, मुझे क्‍या-क्‍या बोला है. मेरा नाम इस्‍तेमाल कर अपने आप को बेचारा बनाने की कोशिश मत करो. मुझसे दूर रहो और मेरे नाम से भी. ‘

हिमांश ने क्‍या कहा था…

नेहा का बयान हिमांश के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्‍होंने ब्रेकअप को लेकर कई बातें कही थी. उन्‍होंने बॉम्‍बे टाइम्‍स को दिये इंटरव्‍यू में कहा था,’ सिर्फ मीडिया ही नहीं बाकी लोग भी मुझे नेहा कक्‍कड़ के ब्‍वॉयफ्रेंड के नाम से ही बुलाते हैं. मैं समझ सकता हूं कि मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में रह चुका हूं. लेकिन मुझे बुरा लगता है क्‍योंकि मेरी भी एक अलग पहचान है. मैंने साल 2011 में टीवी शो ‘हमसे है लाइफ’ से अपना सफर शुरू किया था. इसके बाद साल 2011 में मुझे यारियां से पहचान मिली.’

मेरा शादी का प्‍लान था…

हिमांशा ने इंटरव्‍यू में कहा,’ नेहा और मेरी मुलाकात यारियां के बाद काफी बाद हुई थी. ‘रांची डायरीज’ में नेहा का एक गाना था. शायद इसी दौरान हम मिले थे. हमलोग एक साल तक साथ हे थे. मैं रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरीयस था और शादी करना चाहता था. एक वक्‍त ऐसा भी था जब हरकोई सोशल मीडिया पर मुझे बुरा-भला कहता था. अब चीजें थोड़ी थमी है. नेहा ने जो कहा लोगों ने सिर्फ उसे सुनकर मुझे विलेन बना दिया. वह टीवी शो में रो गई और लोगों को यकीन हो गया.’

मैं भी रोना चाहता था…

हिमांश ने कहा,’ जब मुझे लोग गलत ठहराने लगे थे, मैं भी रोना चाहता था. बहुत कुछ कहना चाहता था लेकिन मैंने खुद को शांत कर लिया. मैं जिससे इतना प्‍यार करता था उसके खिलाफ कैसे बोल सकता था. बहुत सी वजहें थीं लेकिन अब मैं इसपर बात नहीं करना चाहता. सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि नेहा इस रिश्‍ते को आगे बढ़ाना नहीं चाहती थीं. हमने ब्रेकअप का फैसला कर लिया. ब्रेकअप का फैसला भी उसी का था. बावजूद इसके वह पोस्‍ट लिखती रहीं.’