Guilty Trailer Released: कियारा आडवाणी अब बीटाउन की जानी-मानी अभिनेत्री बन चुकी हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज’ में उनका किरदार बेहद पंसद किया गया था. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर भी थे.

कियारा को जहां उनके फैंस का प्यार मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें अलग-अलग किरदार भी निभाने का मौका मिल रहा है.उनकी नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म ‘गिल्टी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.इसमें कियारा का लुक बिल्कुल हटके है, जिसे फैंस काफी लाइक कर रहे हैं.

कियारा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी नयी फिल्म ‘गिल्टी’ का पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही फिल्ममेकर करण जौहर ने भी ‘गिल्टी’ का पोस्टर शेयर किया है. इसमें कियारा नानकी का किरदार निभा रही हैं. वह कॉलेज स्टूडेंट के रूप में नजर आयेंगी.

इस फिल्म में कियारा के तीन दोस्त रहते हैं. उन सबके बीच एक समय तक सब कुछ ठीक चलता रहा है, लेकिन फिर उनके दोस्तों का नाम किसी अन्य कॉलेज ग्रुप के साथ कंटोवर्सी में आ जाता है.ट्रेलर में इसी सस्पेंस को आधार बनाया गया है.