जिम में पसीना बहाती नजर आयीं मीरा राजपूत, कंधे पर 40 किलो का वजन उठाकर किये स्क्वॉट्स

शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत दोनों फिटनेस फ्रीक हैं. अक्सर दोनों की एक्सरसाइज करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में मीरा राजपूत ने अपनी एक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो वेट लिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं. मीरा की तसवीर को फैंस काफी पंसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 3:21 PM
an image

शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत दोनों फिटनेस फ्रीक हैं. अक्सर दोनों की एक्सरसाइज करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में मीरा राजपूत ने अपनी एक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो वेट लिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं. मीरा की तसवीर को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं.

दरअसल, मीरा राजपूत के फिटनेस ट्रेनर ने मीरा की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में लगाया है. इस फोटो में मीरा जिम में स्क्वेटिंग करने के दौरान 40 किलो का वजन उठाती दिख रही हैं. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘आज का टारगेट 40 किलोग्राम के वजन के साथ स्क्वेटिंग. आप धीरे-धीरे इस टेक्निक में परफेक्शन लाने की कोशिश कर रही हैं. ये शानदार है. जल्द ही आप 60 किलोग्राम का वजन उठाने में सक्षम हो जाएंगी.’

मीरा राजपूत भले ही फिल्मों से दूर रहती हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बहुत है. हाल ही में मीरा ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थींं. जिसमें वो ‘हबी’ शाहिद कपूर के साथ नजर आयी थी. वहीं एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह जून 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें शाहिद के साथ कियारा आडवाणी थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इन दिनों शाहिद अपनी आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग में बिजी है. कुछ दिन पहले शाहिद एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उनके होठों पर बॉल से चोट लग गया था, जिसकी वजह से उन्हें 23 टांके भी आए थे.

Exit mobile version